AICTSL: आई बसों के साथ ही अब सिटी बसों को भी किया जाएगा डिजिटल

Share on:

Indore:  बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की प्रबंध निदेशक एवं निगमायुक्त हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में सिटी बस सभागार में दीर्घकालीन लोक परिवहन सेवा के संबंध में बैठक संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई –

साइकिलों की संख्या बढ़ेगी
ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने हेतु शहर में वर्तमान में एआईसीटीएसएल के माध्यम से 1550 साइकिलें ( मायबाइक ) संचालित है। पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं लास्ट माईल कनेक्टिविटी हेतु इनकी संख्या में वृद्धि की जाएगी।

जल्द ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से भी मिलेगी रेंटल टू व्हीलर
वर्तमान में एआईसीटीएसएल अपने परिसर से 15 आई राइड (रेंटल टू व्हीलर) का संचालन कर रहा है। जल्द ही शहर में बाहर से आने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे स्टेशन और बस स्टैड पर भी इस प्रकार की सुविधा प्रारंभ की जावेगी।

जल्द ही धार्मिक और रमणीय स्थलों हेतु बस सुविधा प्रारंभ होगी
वर्तमान में एआईसीटीएसएल के माध्यम से शहर के आसपास के जिलों सहित विभिन्न राज्यों में बसों का संचालन किया जा रहा है। जल्द ही विभिन्न धार्मिक और रमणीय स्थलों का क्लस्टर बनाकर बसों का संचालन किया जावेगा।

जल्द ही आई बसों के साथ ही अब सिटी बसों को भी डिजिटल किया जाएगा। स्मार्ट मोबिलिटी कार्ड, मोबाइल एप्लीकेशन, एडवर्टाइजमेंट और ब्रांडिंग स्थानों के विषय में भी विस्तृत सुझाव आए। बैठक में आई आई टी इंदौर, डब्लू आर आई इंडिया, सी आई आई नई दिल्ली, पी डब्लू सी भोपाल, यू एम टी सी नई दिल्ली के साथ ही बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।