कारम बांध निर्माण में हुई लापरवाही के बाद अधिकारियों पर गिरी गाज, मुख्यमंत्री ने किया निलंबित

Shraddha Pancholi
Published on:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्माणाधीन कारम बांध में हुई लापरवाही को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। इस दौरान सीएम ने निर्देश देते हुए 8 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पूर्व में बांध निर्माण से जुड़ी दो कंपनियों को भी ब्लैक लिस्टेड किया जा चुका है।

Must Read- चांद की खूबसूरत फोटो आई सामने, अब तक नहीं देखी होगी चन्द्रमा की इतनी स्पष्ट तस्वीर

लेकिन आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद 8 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिन्हें निलंबित किया है उन अधिकारियों के नाम पी जोशी अधीक्षण यंत्री जल संसाधन, विजय कुमार जत्थाप उपयंत्री, अशोक कुमार उपयंत्री, दशाबंदा सिसोदिया उपयंत्री, आरके श्रीवास्तव उपयंत्री, सी एस घोटाले मुख्य अभियंता, बीएल निनामा कार्यपालन यंत्री व वकार अहमद सिद्धकी एसडीओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

खबर अपडेट की जा रही है…