चांद की खूबसूरत फोटो आई सामने, अब तक नहीं देखी होगी चन्द्रमा की इतनी स्पष्ट तस्वीर

Shraddha Pancholi
Published on:

चांद के इतनी खूबसूरत तस्वीरें आपने आज तक नहीं देखी होगी। क्योंकि इतनी बेहतरीन फोटो को लेने में 2 साल का समय लगा है। जी हां, इस फोटो की सबसे खास बात की इस तस्वीर को 2 लाख से भी ज्यादा फोटो खींचने के बाद उसमें से इन सबसे स्पष्ट और खूबसूरत तस्वीर का चयन किया है। इन फोटोज को 2 एस्ट्रोफोटोग्राफर्स ने लिया है। जिनका नाम एंड्र्यू मैक्कार्थी और प्लैनेटरी साइंटिस्ट कोनर मैथर्न ने चांद ने यह फोटो ली है। लेकिन आपको बता दे कि यह तस्वीर देखकर आपको लग रहा होगा कि ” क्या चांद का रंग ऐसा है” तो आपको बता दे कि चांद का असली रंग ऐसा ऐसा ही है। क्योंकि चांद के रंग को देखने मे हमारी आंखे बिल्कुल भी सक्षम नहीं है। लेकिन आप जो तस्वीरों में देख रहे हैं यही चांद का असली रंग है।

फोटोग्राफर ने दिया चांद की खूबसूरत फोटो को ये नाम

चांद की इतनी स्पष्ट तस्वीर पहली बार सामने आई है और इन तस्वीरों को सबसे स्पष्ट फोटो का दर्जा भी दिया है। सोशल मीडिया पर चांद की यह खूबसूरत फोटो जानकर वायरल हो रही है। दोनों फोटोग्राफर एंड्र्यू और कोनर ने इसे ‘द हंट फॉर आर्टेमिस’ नाम दिया है और दोनों इसे “द मोस्ट रिडिकुलसली डिटेल्ड पिक्चर” भी बोल रहे है। इन फोटो को लेने के लिए दोनों ने ट्राइपॉड, स्टार ट्रैकर, कैमरा की मदद ली है। अब दोनों की यह तस्वीर सोशल मीडिया का पारा बढ़ा रही हैं।

चांद की खूबसूरत फोटो

आप सोच रहे होंगे कि इतनी स्पष्ट तस्वीर आई है तो इसका रेजोल्यूशन क्या होगा। तो आपको बता दें कि इस तस्वीर का रेजोल्यूशन 174 मेगापिक्सल है। जैसा कि हमने पहले भी बताया कि चंद्रमा की 2 साल तक 2 लाख से भी ज्यादा तस्वीरे ली गई तो ऐसे में हर दिन करीब 274 चांद की तस्वीर ली होगी। कोनर ने 500 फोटोग्राफ्स लुइसियाना से लिए और एंड्र्यू ने 2 लाख फोटो एरिजोना से लिए। इसके बाद दोनों ने इस पर काम किया। एंड्र्यू ने तस्वीरों के डिटेल्स पर काम किया और कोनर ने कलर डेटा पर काम किया। जिसके बाद चांद की इतनी खूबसूरत फोटो सामने आई।

Must Read- मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट, गरज चमक के साथ झमाझम होगी बारिश

क्या कहती है चन्द्रमा की ये फोटो

फोटोग्राफर के द्वारा ली गई तस्वीर बिल्कुल साफ नजर आ रही है। इस फोटो में चंद्रमा पर नीले रंग भी दिख रहा है उसका मतलब चांद पर ज्यादा मात्रा में टाइटेनियम है और चंद्रमा का दाहिना वाला हिस्सा भी चमकता हुआ दिख रहा है वह धरती की ओर है। वहीं जो लाल रंग नजर आ रहा है तो आपको बता दें कि चंद्रमा पर जो लाल रंग है वहां पर ज्यादा मात्रा में लोहा और फेल्डस्पार है। धरती से अंतरिक्ष में जाने वाले ऑक्सीजन अणुओं की वजह से ऑक्सीडाइज्ड हो जाता है। जिससे कि लोहे में जंग लगने जैसा लग रहा है। इस तस्वीर को लेने वाले दोनों फोटोग्राफर्स का कहना है कि हमनें इसे वेब स्पेस टेलिस्कोप से नहीं बल्कि साधारण फोटोग्राफी वाले कैमरे से लिया है।