सांसद शंकर लालवानी की मीटिंग के बाद रेलयात्रियों को उपहार, हेरिटेज ट्रैन को दिखाई हरी झंडी

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर l 20 जुलाई को फिर से हेरिटेज ट्रैन शुरू होने जा रही है। सांसद प्रतिनिधि विशाल गिदवानी ने बताया की पाताल पानी से कालाकुण्ड तक ये ट्रैन चलेगी ओर प्राकृतिक सौन्दर्य का यात्रीगण फिर से आनंद ले सकेगे। इस शनिवार इंदौर सांसद शंकर लालवानी दिखाएंगे हेरिटेज ट्रैन को हरी झंडी। सांसद स्वयं भी इस यात्रा में शामिल होकर यात्रियों से यात्रा के अनुभव जानेगे। गौरतलब है की हेरिटेज ट्रैन की पब्लिक में खूब मांग थी, पूर्व में भी ये हमेशा फुल चलती थी, ओर कई दिनों पहले ही बूकिंग फुल हो जाती थी। ट्रैन के शुभारंभ के अवसर पर पौधारोपण की भी तैयारिया की जा रही है, सांसद शंकर लालवानी इस दौरान पौधारोपण अभियान के तहत रेलवे द्वारा किए जा रहे पौधारोपण में भी सम्मिलित होंगे।

: 52965 Patalpani-Kalakund heritage special
PTP dep 11:05
KKD Arr. 13:05

Kalakund-Patalpani heritage special
KKD dep 15:35
PTP arr 16:30

: Kalakund patalpani heritage special 52966

: प्रत्येक शनिवार व रविवार