सोनाली की मौत के बाद ये करीबी जांच के घेरे में, प्रतिक्रिया दी आईजी ने

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: August 26, 2022

टिकटॉक स्टार और हरियाण भाजपा नेता सोनाली फोगाट के केस में दिन प्रति दिन नए खुलासे हो रहे है। गोवा पुलिस ने जब इस केस से जुड़े लोगों से पुछताछ कि तो पता चला की सोनाली को जबरदस्ती ड्रग पिलाया गया था। इसके पहले स्टार के भाई ने भी मौत की साज़िश रचने की शिकायत करते हुए पुलिस को एक तहरीर (पत्र लिखकर) आशंका जाहिर की थी। लेकिन पोस्टमार्टम होने के बाद से ही गोवा पुलिस ने भी जांच तेज कर दी हैं।

वहीं, गोवा आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई के अनुसार, सोमाली फोगाट के भाई की शिकायत के बाद हमने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। हमने परिवार के सभी सदस्यों के बयान लिए। उसके बाद आरोपियों को पुछताछ के लिए बुलाया गया हैं। पुछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि फोगाट के साथ जबरदस्ती नहीं की है और उसको किसी प्रकार का नशीला पदार्थ भी नही दिया गया हैं।

Also Read : पिता ने बेटी की धारदार हथियार से की हत्या, पुलिस की जांच में मौत की वजह आई सामने

लेकिन आगे आईजी बताते है कि उसके साथ जबरदस्ती हुई है और उसको ड्रग भी दिया गया था। इसके बाद हालत भीगड़ी सुबह करीब 4:30 बजे जब वह अपने आपे में नहीं थी तो उसको शौचालय में ले गए। उन्होंने दो घंटे तक क्या किया, इसका जवाब आरोपियों ने नहीं दिया। सीसीटीवी फुटेज देखें है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। अभी उनसे पुछताछ की जा रही है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौका-ए-वारदात पर जा रही हैं। पार्टी में उसके साथ दो और लड़कियां थी। उनकी पहचान कर ली हैं। उन्हें जल्द ही पुछताछ के लिए बुलाया जाएंगा। हमे लगता है कि सोनली को जबरन नशीला पदार्थ पिलाया गया हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये वजह मिली देखने को

सोनाली के भाई रिंकु ढाका ने जो पुलिस को तहरीर दी थी। उसी के खुलासे अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे दिख रहें। जिसमें मृतका के शरीर पर चोट के निशान हैं। फोगात का शव नीला पड़ गया हैं। इस मामले को लेकर फॉरेंसिंक टीम कैमिकल की जांच कर रहीं हैं। लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पूरी नहीं आयी है। जिन पर भाई रिंकु ने आरोप लगाए थे। वह सोनाली का पीए सुधीर सांगवाल और उसके साथ सुखविंदर हैं।