इंदौर शहर में, BharatPe के सह-संस्थापक और शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज Ashneer Grover के खिलाफ FIR दर्ज हो जाने के बाद अब अश्नीर ग्रोवर का जवाब सामने आया है। उन्होंने इंदौर की जनता से माफ़ी मांगने के साथ साथ इस मामले पर हो रही राजनीति को आड़े हाथ लिया है। दरअसल ग्रोवर ने स्वच्छता सर्वे के परिणामों पर सवाल उठाया था, और इंदौर को निशान लगाने पर सवालिया विचार दिया था। जिसके बाद इंदौर में उनके खिलाफ इस बयान को लेकर FIR दर्ज हो गयी थी। अब इस मामले में अश्नीर ने भी जवाब दिया है।
मामले में ग्रोवर ने ट्वीट करते हुए कहा की – ‘क्षमा करें मुझे अफ़सोस नहीं है! इंदौर के लिए खेद है. आपके पास बहुत अच्छे लोग और शहर हैं। लेकिन हर जगह के राजनेताओं को कोई राहत नहीं मिली है। भोपाल बनाम इंदौर पर हंसी-मजाक में दिए गए बयान पर अनावश्यक राजनीति हो रही है। जहां दर्शकों को मज़ा आया – कोई अपराध नहीं था। कोई भी किसी के द्वारा नहीं लिया गया. अब कमरे में कोई नाराज होने वाला भी मौजूद नहीं था।’
वही आगे बोलते हुए ग्रोवर ने कहा की – ‘मुझे किसी भी राजनेता से खेद नहीं है , चाहे वह किसी भी पक्ष से हो। इस मामले में आगे लिखते हुए अश्नीर ने लिखा की- ‘एफआईआर कर लो. केस कर लो. कोल फर्क नहीं पड़ता-मैं कोई धक्का-मुक्की नहीं हूं-धमकाया नहीं जाऊंगा। जहां कुछ नहीं है वहां मुद्दा न बनाएं. यह चुनावी साल हो सकता है-लेकिन लोग समझदार हैं। इंदौरी लोग- सुपर स्मार्ट. मैं जब चाहूं, जितनी बार चाहूं इंदौर आऊंगा- और मुझे इंदौरी मेहमान नवाजी पर भरोसा है।’
वही इंदौर और भोपाल की जंग बताते हुए अश्नीर ने भोपाल का अपना पसंदीदा शहर बताया और कहा की – ‘हां भोपाल बनाम इंदौर पर – मेरा पसंदीदा भोपाल ही है। मेरे लिए भोपाल को निचले स्तर पर रखना बेईमानी होगी, जबकि मुझे लगता है कि यह न केवल मप्र का, बल्कि भारत का सबसे अच्छा शहर है।’