नई दिल्ली। पिछले हफ्ते ही तमिलनाडु में चक्रवर्ती तूफान निवार ने तबाही मचाई थी। जिसके बाद अब एक बार फिर तमिलनाडु में आफत दस्तक देने वाली है। जानकारी के अनुसार, निवार के दस्तक देने के एक सप्ताह से कम समय के अंदर दक्षिणी राज्य में एक और तूफान के आने की आशंका है। बता दे कि, ये जानकारी सोमवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी।
वही, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आशंका जताई है कि, अगले चार दिनों में तमिलनाडु के अलावा पुडुचेरी, केरल और आंध्र प्रदेश के तटीय हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा कि, यह तूफान दो दिसंबर को श्रीलंका के समुद्र तट को पार करेगा और इससे तमिलनाडु तथा केरल में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। आईएमडी ने संभावित तूफान के मद्देनजर तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी इलाकों में ‘रेड-कलर कोडेड’ चेतावनी जारी की है।
साथ ही मौसम विभाग ने भारी बारिश आने की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। इडुक्की के लिए रेड अलर्ट और तिरुवनंतपुरम व कोल्लम जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही अलाप्पुझा, कोट्टायम और एर्नाकुलम जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
South Kerala is expected to receive extremely heavy rainfall on Dec 3 and heavy to very heavy rainfall on Dec 1 and Dec 4. Lakshadeep is expected to receive heavy rainfall on Dec 3 & 4: India Meteorological Department
— ANI (@ANI) November 30, 2020
वही आईएमडी ने कहा है कि, इन क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान मछुआरों को एक दिसंबर की रात से दक्षिण पूर्व तथा पास के लगे दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में तथा दो दिसंबर से अगले 24 घंटे के लिए पूर्वी श्रीलंका के तटीय क्षेत्रों, कोमोरिन क्षेत्र, मन्नार की खाड़ी और तमिलनाडु-केरल के तटों के पास नहीं जाने की सलाह दी गई है। विभाग ने कहा कि, जो लोग समुद्र में गए हैं, उन्हें 30 नवंबर तक तटों पर लौटने की सलाह दी जाती है।
South Kerala is expected to receive extremely heavy rainfall on Dec 3 and heavy to very heavy rainfall on Dec 1 and Dec 4. Lakshadeep is expected to receive heavy rainfall on Dec 3 & 4: India Meteorological Department
— ANI (@ANI) November 30, 2020
आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। आईएमडी ने कहा कि, इसके अगले 24 घंटे में और गहरे दबाव में बदलने की संभावना है। यह चक्रवाती तूफान का आकार भी ले सकता है। साथ ही आईएमडी के चक्रवात चेतावनी विभाग ने बताया कि, यह तूफान 2 दिसंबर को तमिलनाडु में पहुंच सकता है। यह तीन दिसंबर की सुबह करीब के पश्चिमी इलाकों की ओर बढ़ सकता है और उसके बाद कोमोरिन क्षेत्र में पहुंच सकता है।इसके चलते तमिलनाडु, पुदुच्चेरी और कराइकल में 3 दिसंबर तक भारी बारिश हो सकती है।