Delhi Budget 2024 : राजधानी दिल्ली में सोमवार (4 मार्च) यानी आज केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश हो चूका हैं. बजट पेश करते हुए दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने शिक्षा के लिए 16,396 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. वहीं बजट के दौरान वित्तमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए एमपी की लाड़ली बहना योजना की तर्ज पर अब दिल्ली की महिलाओं को भी हर महीनें एक हजार रुपए दिए जाने का ऐलान किया है.
केजरीवाल सरकार हर महिला को देगी 1000 रूपये
एमपी के बाद अब दिल्ली में केजरीवाल सरकार ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ के तहत दिल्ली की हर महिला को 1 हजार रुपए प्रतिमाह देने जा रही है, जिसके लिए महिलाओं की उम्र सीमा 18 साल से ऊपर होना जरुरी है.
स्वास्थ्य का बजट 8685 करोड़
केजरीवाल सरकार ने स्वास्थ्य का बजट 8685 करोड़ रखा है, जिसमें 6215 करोड़ अस्पतालों के सही रख-रखाव और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए दिए जाएंगे. इसके अलावा 212 करोड़ रुपए मोहल्ला क्लीनिक के लिए खर्च किए जाएंगे.
बजट भाषण की शुरुआत करते हुए दिल्ली की वित्तमंत्री आतिशी ने केजरीवाल सरकार की अबतक की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 10 साल में दिल्लीवासियों के जीवन में बहुत बदलाव आया है और आगे भी आता रहेगा। क्योंकि मेरे लिए बड़े ही गर्व की बात यह है कि दिल्ली के लोगों ने निराशा से लेकर आशा तक का सफर तय किया है.