KL Rahul के बाद भारतीय टीम के ऑलराउंडर Axar Patel के घर बजी शहनाई, शादी की तस्वीर हो रही वायरल

Deepak Meena
Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के दो युवा खिलाड़ियों ने हाल ही में शादी रचाई है। जिनमें अक्षर पटेल और केएल राहुल का नाम शामिल है आपको बता दें कि केएल राहुल ने बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी के साथ शादी की है दोनों की शादी के चर्चे सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बने हुए शादी से जुड़ी तस्वीरों और वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है।

भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल गुरुवार 26 जनवरी को गुजरात के वडोदरा में शादी के बंधन में बंध गए हैं. अक्षर पटेल ने अपनी मंगेतर मेहा पटेल के साथ शादी कर ली. (TV9 Bharatvarsh)

केएल राहुल और अथिया शेट्टी की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी के चर्चे अभी चली ही रहे थे कि भारतीय क्रिकेट के एक और युवा खिलाड़ी ने अपनी लोंग टाइम गर्लफ्रेंड के साथ में शादी रचा ली है दरअसल हम बात कर रहे हैं।

अक्षर पटेल ने बारात में अपनी एंट्री को भी स्टायलिश बनाया और एक विंटेज कार में सवार होकर बारात लेकर शादी के लिए पहुंचे. (TV9 Bharatvarsh)

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल की जो 26 जनवरी को गुजरात के वडोदरा में शादी के बंधन में बन चुके हैं उन्होंने मेहा पटेल के साथ में शादी की है। अक्षर पटेल की शादी काफी धूमधाम से हुई जिसके वीडियो और फोटो अब काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं शादी में नजदीकी मेहमानों के साथ ही उनके फ्रेंड सर्कल भी मौजूद रहे।

वडोदरा के कबीर फार्म से गुरुवार शाम अक्षर पटेल की बारात निकली, जिसमें बारातियों ने जमकर डांस किया और आतिशबाजी ने माहौल खुशनुमा बना दिया. (TV9 Bharatvarsh)

बात करें अक्षर पटेल की मंगेतर और उनकी पत्नी मेहा पटेल की तो वह वहां एक डाइटिशियन और न्यूट्रीशनिस्ट भी है। दोनों ने पिछले साल ही सगाई की थी दोनों की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है दोनों अक्सर एक दूजे के साथ में नजर आते हैं, दोनों की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर चर्चाओं का विषय बनी रहती है दोनों के बीच में काफी अच्छी अंडरस्टैंडिंग भी देखने को मिलती है।