कैटरीना-सारा तेंदुलकर के बाद आलिया भट्ट हुईं Deepfake Video का शिकार, मचा बवाल

Deepak Meena
Published on:

Alia Bhatt Deepfake Video: डीपफेक वीडियो के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं बॉलीवुड अभिनेताओं से लेकर बड़े पॉलिटिशियन और बिजनेसमैन को शिकार बनाया जा रहा है। अब तक कई बॉलीवुड कलाकारों के डीपफेक वीडियो वायरल हो चुके हैं, हालांकि इनको लेकर मामले भी दर्ज किए गए हैं।

लेकिन इसके बाद भी डीपफेक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई ना कोई चर्चित नाम  डीपफेक का शिकार हो रहा है। बता दें कि, आप एक वीडियो बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा आलिया भट्ट का भी सामने आया है।

बता दें कि, आलिया भट्ट से पहले रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ और सारा तेंदुलकर का वीडियो वायरल हुआ था। अब आलिया भट्ट डीपफेक का शिकार हुई है। आलिया का जो वीडियो वायरल हुआ है। उसमें देखा जा सकता है कि एक लड़की फ्लावर प्रिंट वाली ड्रेस पहने हुए नजर आ रही है और कैमरे के सामने अश्लील हरकतें करती हुई नजर आ रही है।

आलिया भट्ट का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच चुका है, हालांकि वीडियो को गौर से देखने पर इसे पहचाना जा सकता है कि यह असली है या नकली है। वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से किसी और लड़की के चेहरे पर आलिया के चेहरे को फिट किया गया है।

गौरतलब है कि, बीते कुछ दिनों से इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जो रुकने का नाम नहीं ले रहे है, जिस वजह से कलाकार भी काफी ज्यादा परेशान है FIR दर्ज होने के बाद भी इस तरह के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई ना कोई बड़ा नाम डीपफेक का शिकार हो रहा है।