इंदौर-भोपाल के बाद अब जबलपुर में भी चलेगी मेट्रो ट्रेन – CM शिवराज सिंह चौहान

Share on:

MP: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर के करीब एक किमी लंबे हिस्से का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि 1100 करोड रुपए की लागत से बने इस फ्लाईओवर से जबलपुर का नक्शा बदल जाएगा।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर और भोपाल के बाद जबलपुर प्रदेश का तीसरा शहर होगा जहां पर मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी। आगे उन्होंने कहा की रानी दुर्गावती की जन्म जयंती पर भव्य स्मारक का भूमि पूजन होगा।

सीएम ने कहा कि यहां रानी दुर्गावती की 52 फीट ऊंची धातु की प्रतिमा स्थापित होगी जिसे देश के कोने कोने से लोग देखने आएंगे। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि मेरे बार-बार जबलपुर आने से कुछ लोगों को तकलीफ होती है लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने 2003 को प्रदेश के लिए अच्छा नहीं बताया। क्योंकि सवा साल के लिए कमलनाथ सरकार आई थी।

 

सीएम शिवराज ने कहा, कि जब सवा साल के लिए कमलनाथ की सरकार आई थी। तब कमलनाथ हर समय पैसे न होने का रोना गाते रहते थे, कहते थे कि हमारे पास पैसा नहीं हैं। अरे मैं कहता हूं कि मेरे पास भरपूर पैसा है। कांग्रेस के कार्यालय में जबलपुर के साथ अन्याय हुआ था। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर एक गरीब को उसकी जमीन का हक है और मैं यह हक उन्हें दिलवाकर रहूंगा। प्रदेश में भूमाफियाओं से 23 हजार एकड़ जमीन छीनी है जिस पर गरीबों के लिए मकान बनेंगे।