Hera Pheri 3 के बाद Akshay Kumar को 2 फिल्मों से भी मेकर्स ने किया आउट, बताई वजह

shrutimehta
Published on:

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फ्लॉप फिल्मों के साथ हि हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) का हिस्सा नहीं होने को लेकर भी चर्चा में बने हुए है। इन्हीं सबके चलते एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खबरों की माने तो हेरा फेरी 3 के बाद मेकर्स ने अक्षय को मेकर्स ने फिल्म आवारा पागल दीवाना 2 ( Awara Paagal Deewana 2) और वेलकम 3 (Welcome 3) से भी बाहर कर दिया है। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर काफी खबरें सुनने को मिली थी। पहले परेश रावल (Paresh Rawal) ने इस बात से पर्दा हटा दिया था कि फिल्म में अक्षय नहीं बल्कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) है, इससे अक्षय के फैन्स काफी दुखी नज़र आए। इसके बाद खबर आई कि प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला (Firoz Nadiadwala) ने अक्षय की 90 करोड़ फीस की डिमांड के बाद कार्तिक को 30 करोड़ में हेरा फेरी 3 के लिए साइन कर लिया है। इसी बीच अक्षय ने एक इवेंट में कहा था कि उन्हें फिल्म का स्क्रीनप्ले पसंद नहीं आया, इस वजह से उन्होंने खुद हेरा फेरी 3 छोड़ दी। जिसके बाद सोर्स से पता चला कि अक्षय की बातों से नाडियाडवाला को काफी बुरा लगा और उन्होंने अक्षय को अपकमिंग दो फ्रेंचाइजी फिल्मों से भी आउट कर दिया।

Also Read – Avneet Kaur ने बैकलेस सिल्क ड्रेस में दिखाई कातिलाना अदाएं, देखें तस्वीरें

Akshay Kumar, actor akshay kumar, akshay kumar movies, Akshay Kumar Corona positive, akshay kumar health, Akshay Kumar Film,

Also Read – लाल लहंगे में कयामत ढा रही Rashmika Mandanna, स्टाइलिश ब्लाउज में फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर

फीस कम करने को तैयार नहीं अक्षय कुमार

फिल्म मेकर फिरोज नाडियाडवाला से जुड़े हुए सूत्र का कहना है कि अक्षय कुमार ने फीस कम करने से मना कर दिया था जो की बिलकुल भी सही नहीं था। फिरोज ने अक्षय को बहुत समझाया लेकिन वह नहीं माने तो उन्होंने कार्तिक को साइन कर लिया। आगे सूत्र ने बताया कि फिरोज ने अक्षय को पहले ही बोल दिया था कि आवारा पागल दीवाना 2 और वेलकम 3 फिल्मों के सीक्वल के लिएन वह पहली पसंद है। लेकिन अक्षय के हेरा फेरी 3 की स्क्रिप्ट को लेकर कही बात सुनने के बाद फिरोज ने उन्हें इन दोनों फिल्मों से भी बाहर कर दिया।