जॉब पाने के बाद लगा मैं जॉब लेने के लिए नही देने के लिए बना हुं

Suruchi
Published on:

आबिद कामदार

इंदौर.प्रवासी भारतीय सम्मेलन में देश विदेश के कई मेहमान हिस्सा लेने पहुंचे है। इसमें ऐसे कई युवा है जो विदेश में देश का नाम रोशन कर रहे है। इंदौर के जीएसआईटीएस से शिक्षा प्राप्त कर करन वीर सिंह स्विट्जरलैंड में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम बतौर ग्लोबल शेपर चयन हुआ और वहां अभी भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे है।

Read More : विवादों के बीच रिलीज हुआ ‘पठान’ का ट्रेलर, शाहरुख खान के एक्शन ने जीता फैंस का दिल

मैं जॉब के लेने के लिए नहीं जॉब देने के लिए बना हु

Read More : CA Final Result 2022: घोषित हुए CA फाइनल के रिजल्ट, इन लिंक से देखें परिणाम, टॉपर के आए 700 में से इतने नंबर

करन वीर बताते है की अमेरिकन कंपनी में कॉलेज सिलेक्शन के तीन महीने बाद लगा कि में जॉब लेने के लिए भी जॉब देने के लिए बना हु, इसके बाद शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की समस्या को ध्यान में रखते हुए 2012 में इंदौर में टेली रिक्शा एक स्टार्टअप की शुरुआत की और बेहतर किया। अभी में अपने एक नए प्लेटफार्म कनेक्टिंग नेशन पर कार्य कर था हु, अभी तक में लगभग 50 देशों की यात्रा की है, यह प्लेटफार्म देशों के बीच ट्रेड, कल्चर, ट्रस्ट के गैप को दूर करेगा।