Twitter पर दोबारा ब्लू टिक मिलने के बाद Amitabh Bachchan ने किया मज़ेदार रिप्लाई, बोले- तू चीज बड़ी है….Musk Musk

mukti_gupta
Published:
Twitter पर दोबारा ब्लू टिक मिलने के बाद Amitabh Bachchan ने किया मज़ेदार रिप्लाई, बोले- तू चीज बड़ी है....Musk Musk

Amitabh Bacchan : ट्विटर ने हाल ही में कंपनी के नियमों में बदलाव करते हुए ब्लू टिक एकाउंट्स को पूरी तरह पेड कर दिया है। जिसके बाद भारत के प्रधानमंत्री मोदी, अमिताभ बच्चन समेत कई बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया था। जिसके बाद पूरे इंटरनेट पर ही इन ख़बरों ने वायरल होना शुरू कर दिया। लेकिन इन सबके बीच बिग बी के ट्वीट काफी सुर्ख़ियों में है।

Amitabh Bacchan का मज़ेदार ट्वीट हुआ वायरल

हाल ही में उन्होंने ब्लू टिक जाने के बाद Amitabh Bachchan ने बड़े ही मज़ाकिया अंदाज में ट्वीट लिखा है और कहा कि भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिए हैं हम … तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो पुनह लौटा दय भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का?? जिसके बाद तो मानो उनका ये ट्वीट पुरे सोशल मीडिया पर ही काफी तेजी से वायरल होने लगा है।

हालाँकि इसके बाद उनके अकाउंट को आज वेरिफ़िएड कर दिया गया। Amitabh Bachchan ने इसके बाद एलन मस्क का आभार व्यक्त किया है और लिखा कि उनका गाने का मन कर रहा है बिग बी ने ट्वीट किया, “ए Musk भैया! बहुत-बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका। उ , नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे! अब का बताई भैया! गाना गये का मन करत है हमार! सनबो का? इ लेओ सुना: “तू चीज़ बड़ी है Musk Musk … तू चीज़ बड़ी है, Musk।”

Also Read : भारत का एक ऐसा रेलवे स्टेशन, जहाँ बिना Visa प्रवेश वर्जित, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

बता दें, 20 अप्रैल की नाईट से सभी अनपेड Twitter Verified Account से ब्लू मार्क रिमूव कर दिया गया है। जिसके बाद अब भारत में आईफोन और एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए 900 रूपए प्रतिमाह है। वहीं वेबसाइट के लिए 650 रूपए प्रत्येक महीना है।