तलाक के बाद लिव इन रिलेशन को लेकर चर्चा में रहीं ये एक्ट्रेस, किसी ने की शादी तो कोई बनी मां

diksha
Published on:

मुंबई। बॉलीवुड की रंग बिरंगी दुनिया मे रोज रिश्ते बनते बिगड़ते दिखाई देते हैं. यह भी देखने में आया है कि सालों साथ रहने के बाद कुछ कपल अलग होने का फैसला लेते हुए अपनी राहें जुदा कर लेते हैं. यहां पर 10 से लेकर 19 साल तक के रिश्ते भी समय आने पर अलग होते देखे गए हैं. लेकिन यह भी देखा जाता है कि अलग होने के बाद भी लोगों को अपना प्यार मिल जाता है. बॉलीवुड की ऐसी ही कुछ एक्ट्रेस है जिन्होंने इस रूढ़ी को तोड़ा है कि एक रिश्ते से अलग होने के बाद दोबारा प्यार नहीं हो सकता. आज हम आपको ऐसे ही कुछ एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं जिन्होंने तलाक के बाद फिर से अपना प्यार ढूंढ कर नई जिंदगी की शुरुआत की है.

Must Read- ट्रॉली लेकर Alia Bhatt का एयरपोर्ट पर दौड़ते हुए वीडियो वायरल, करण जौहर भी आए नजर

मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर (Malaika-Arjun)

मलाइका और अर्जुन इंडस्ट्री की सबसे फेमस जोड़ियों में से एक है. मलाइका सलमान खान के भाई एक्टर अरबाज खान की पत्नी थी. अपनी शादी के 18 साल बाद मलाइका और अरबाज एक-दूसरे से अलग हो गए. अब मलाइका अर्जुन कपूर के साथ है और दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं.

काम्या पंजाबी-शलभ डांग (Kamya Punjabi-Shalabh Dang)

काम्या पंजाबी ने पहले बंटी नेगी से शादी की थी, जिससे उन्हें एक बेटी भी है. लगभग 10 सालों तक साथ रहने के बाद दोनों ने तलाक ले लिया. जिसके बाद काम्या दिल्ली के बिजनेसमैन शलभ डांग के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. शादी से पहले सलाम और काम्या लिव इन में रहते थे. शलभ का पहली शादी से एक बेटा भी है और अब दोनों बच्चे, काम्या और शलभ एक साथ रहते हैं.

कल्कि-हर्षबर्ग (Kalki-Hershberg)

फिल्म मेकर अनुराग कश्यप से शादी करने के बाद कल्कि काफी चर्चा में आई थी. लेकिन दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई और दोनों अलग हो गए. इसके बाद कल्कि हर्षबर्ग को डेट कर रही थी और यह दोनों लिव-इन में रहते थे. बिना शादी के भी कल्कि ने हर्षबर्ग की बेटी को जन्म दिया था.

रश्मि देसाई-नंदीश सिंह संधू (Rashmi Desai- Nandish Singh Sandhu)

साल 2012 में ही एक्टर रश्मि देसाई और नंदीश ने शादी की थी. लेकिन 4 साल में ही यह दोनों अलग हो गए. बिग बॉस के दौरान यह बात सामने आई थी कि रश्मि और अरहान एक दूसरे के काफी करीब है और लिव इन में रहने लगे हैं. हालांकि इसके बाद इन खबरों को लेकर कोई भी स्टेटमेंट सामने नहीं आया.