पापा बनने के बाद बेबी के लिए ये बड़ा सरप्राइज रखेंगे Ranbir Kapoor, किया खुलासा

अपने बच्चे के आने का इंतज़ार किस पेरेंट को बेताब नहीं करता आम हो या खास सभी को इस पल का इंतज़ार रहता ही है। बालीवुड के चोकलेट हीरो रनबीर भी इस फिलिंग से अछूते नही है। हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज़ शेयर कर सबको चौका दिया था। जिसके बाद से ही बधाई देने वालो की लाइन लग गई थी। हाल ही में एक न्यूज़ कंपनी को दिए गए इंटरव्यू में रनबीर ने बच्चो के बारे में अपनी राय राखी।

जिसमे उन्होंने बताया की उनके कजिन भाई अरमान जैन और आदर जैन का जन्म उनके सामने ही हुआ था। बचपन में उनके कजिन उनके पीछे पीछे घूमते थे उनके साथ रनबीर की रिलेशन बहुत अच्छी थी साथ ही उनके कजिन भाई की बेटी के साथ उनका काफी अच्छा और गहरा रिश्ता है वो उन्हें रनबीर अंकल बुलाती है। हलाकि इस बात पर उन्होंने मज़ाक करते हुए कहा की में अभी इतना बूढ़ा नहीं हुआ हु की मुझे कोई अंकल बुलाये। मुझे हमेशा ही कूल नाम पसंद है तो में सबसे यही कहता हु की मुझे R.K. बुलाये।

Also Read – Bigg Boss 16 के घर में आएंगे बॉलीवुड का ये फ्लॉप स्टार, लग चुके हैं रेप के आरोप

अपने बच्चे के नाम का टेटू बनवाएगे रनबीर ?

पापा बनने के बाद बेबी के लिए ये बड़ा सरप्राइज रखेंगे Ranbir Kapoor, किया खुलासा

जब रनवीर से टेटू के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया की अब तक तो उन्होंने टेटू बनवाया नही लेकिन भविष्य में अगर वो बनवाएंगे तो 8 नंबर या अपने बेबी के नाम का बनवाएगे |