एनिमल के बाद ‘आश्रम 4’ के जरिए धमाका करेंगे बॉबी देओल, इस दिन होगी रिलीज!

Deepak Meena
Published on:

बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम के चौथे सीजन का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक खुशखबरी है। सीरीज में बाबा निराला के राइट हैंड का किरदार निभा चुके चंदन रॉय ने एक इंटरव्यू में कहा है कि आश्रम 4 इस साल रिलीज होने की संभावना है।

चंदन रॉय ने बताया कि शूटिंग का ज्यादातर हिस्सा पूरा हो चुका है और स्क्रिप्टिंग भी अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा, “हर कोई सेम ही सवाल पूछ रहा. मुझे लगता है कि इस साल आनी चाहिए. तैयारी तो पूरी है. थोड़ा सा हिस्सा शूट के लिए बचा है और कुछ स्क्रिप्टिंग बची है.”

आश्रम के पहले तीन सीजन दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुए हैं और बाबा निराला का किरदार बॉबी देओल के करियर के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ है।

बॉबी देओल इस साल साउथ सिनेमा की फिल्म कंगुवा में भी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म सुपरस्टार सूर्या अभिनीत है और 10 भाषाओं में रिलीज होगी। बॉबी के अलावा दिशा पाटनी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। कंगुवा का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है और फिल्म इस साल रिलीज होने की उम्मीद है।