‘डंकी’ और ‘सालार’ की शुरू हुई एडवांस बुकिंग, देखने को मिलेगा साल का आखिरी और जबरदस्त बॉक्स ऑफिस क्लैश

Suruchi
Published on:

सेम बहादुर और एनिमल फिल्म के बाद फिर से सिनेमा घरों में दो धमाकेदार फ़िल्में एक साथ नज़र आने वाली है। फैंस को इन फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है। किंग खान शाहरुख खान की फिल्म डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। साथ ही में सुपरस्टार प्रभास की सालार पार्ट 1 सीजनफायर भी बॉक्स ऑफिस पर दिखने वाली है। दोनों स्टार की फिल्म का साथ आना, फैंस के लिए और रोमांचक हो चूका है।

देश में फिल्म की एडवांस बुकिंग शनिवार 16 दिसंबर को शुरू हुई। टिकट विंडो खुलते ही डंकी और सालार को देखने वालों ने तुरंत बुकिंग शुरू कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में पहले दिन 2 हजार 836 हिंदी शोज के लिए डंकी के टोटल 33 हजार 770 टिकट बिके हैं। ‘डंकी’ का क्लैश प्रभास स्टारर ‘सालार’ से होना है। भले ही सालार 22 दिसंबर को रिलीज होगी पर इससे भी डंकी की एडवांस बुकिंग पर असर हो सकता है।

वहीं सालार ने सभी भाषाओं में एडवांस बुकिंग के माध्यम से 1.05 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म के टोटल 867 शोज के 51 हजार 280 टिकट बिके हैं। राजकुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी नजर आएंगे। पठान और जवान के बाद दर्शक शाहरुख खान की अगली फिल्म डंकी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।