नई दिल्ली। अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने अपना 20 हजार करोड़ रुपये का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफरिंग (FPO) रद्द करने का ऐलान किया है। प्रेस रिलीज जारी कर अडानी एंटरप्राइजेज ने कहा है कि वो FPO को रद्द कर रहे है। वहीं निवेशकों को पैसा लौटाने की बात भी कही है। जानकारी के मुताबिक, अडानी ग्रुप ने 20 हजार करोड़ का FPO कैंसिल किया है। FPO कैंसिल करने को लेकर अडानी ग्रुप का बयान भी सामने आया है।
अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी ने जानकारी देते हुए बताया कि शेयर बाजार में हलचल और मार्केट में उठापटक को देखते हुए कंपनी का उद्देश्य अपने निवेशकों के हितों का रक्षा करना है। इसलिए हम FPO से प्राप्त रकम को हम वापस करने जा रहे हैं और इससे जुड़े लेन-देन को खत्म कर रहे हैं।
Also Read : सरकार के इस ऐलान के बाद करोड़ों ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले, Smart LED Tv होने जा रहे इतने सस्ते
कंपनी ने इसके साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है। जिन लोगों ने अब तक एफपीओ को सब्सक्राइब किया है, उनके पैसे वापस लौटा दिए जाएंगे। कंपनी ने कहा है कि वह अपने अंशधारकों के हित में आंशिक चुकता आधार पर एक रुपये अंकित मूल्य के 20,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की पेशकश पर आगे नहीं बढ़ेगी।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि, हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट (hidenburg research report) में कंपनी पर भारी कर्जों का जिक्र करते हुए टैक्स हेवन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अडानी समूह की लिस्टेड कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में एक ही दिन में 28 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई।
क्या है फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO)
जानकारी के लिए आपको बता दे कि, फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (Follow-on Public Offering) किसी कंपनी के लिए पैसे जुटाने का एक तरीका होता है। जो कंपनी पहले से शेयर मार्केट में लिस्टेड होती है, वो इन्वेस्टर्स के लिए नए शेयर ऑफर करती है। इतना ही नहीं बल्कि ये शेयर बाजार में मौजूद शेयरों से अलग होते हैं। फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफरिंग (FPO) स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध किसी कंपनी के माध्यम निवेशकों को फिर शेयरों का जारी किया जाना है।
Also Read : एचडीएफसी बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री अभीक बरुआ ने आम बजट पर दी अपनी राय