सरकार के इस ऐलान के बाद करोड़ों ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले, Smart LED Tv होने जा रहे इतने सस्ते

Deepak Meena
Published on:

Smart LED TV: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज 2023-24 का आम बजट पेश किया गया। जिसमें कई सेक्टर को ध्यान में रखते हुए बजट को पेश किया गया। इस बजट को आम जनता के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद बताया जा रहा है। जिसमें कई तरह की छूट भी दी गई है। बता दें कि कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट और इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल पर भी सरकार ने छूट दी है। ऐसे में अब स्मार्ट टीवी और स्मार्ट मोबाइल फोन काफी तक कम दाम में मिल सकेंगे।

बता दें कि इस बजट में एलईडी टीवी जिसका दौर काफी जोर-शोर से चल रहा है, आज आपको लोगों के बीच में एलईडी टीवी को लेकर एक अलग ही उत्सुकता देखने को मिल जाएगी। ऐसे में एलईडी टीवी पर छूट मिलने के बाद यह यूजर्स को पहले की अपेक्षा और कम दाम में उपलब्ध होंगे। बता दें कि एलइडी स्मार्ट टीवी में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स पर अब कस्टम ड्यूटी को कम किया गया है।

Also Read: IMD Alert: इन 10 जिलों में अगले 24 घंटों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

गौरतलब है कि सरकार द्वारा दी गई छूट के बाद अब माना जा सकता है कि ₹2000 से लेकर ₹10000 तक की कटौती LED स्मार्ट टीवी में देखने को मिल सकती है। इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन भी कई कंपनियों के सस्ते हो गए हैं। हालांकि अभी तक इनके प्राइस का ऐलान नहीं हो पाया है लेकिन इस बजट के बाद कहीं ना कहीं ग्राहकों को जरूर फायदा होने वाला है, पहले की अपेक्षा उन्हें कम रकम देना पड़ेगी।