एक्ट्रेस सोनम कपूर ने इस अंदाज में मनाया बेटे वायु का पहला बर्थडे, सेलिब्रेशन की तस्वीरें हुई वायरल

Deepak Meena
Published on:

Sonam Kapoor celebrates son Vayu Ahuja First Birthday : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आज फिल्मों से दूर रहते हुए अपने परिवार के साथ शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रही है। सोनम कपूर ने बिजनसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी की है। शादी के बाद से ही अदाकारा अपने पति के साथ लंदन में रहती है।

आज उनका एक बेटा वायु भी है, जिससे जुड़ी तस्वीरों को अदाकारा शेयर करती रहती है। सोनम कपूर ने शादी के बाद फिल्मों को छोड़ दिया है, लेकिन वे सोशल मीडिया के साथ हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती है। उन्होंने बहुत कम फिल्मों में काम किया है।

लेकिन इसके बावजूद आज उनकी बड़ी लोकप्रियता देखने को मिलती है। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे वायु का पहला जन्मदिन सेलिब्रेट किया है, जिससे जुड़ी तस्वीरों को उन्होंने शेयर किया है, जिस पर लोग जमकर प्यार बरसते हुए नजर आ रहे हैं। सोनम कपूर ने अपने बेटे के बर्थडे पर पूरा घर बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)


अदाकारा ने अपने बेटे के जन्मदिन पर घर पर एक पूजा रखी थी। जिसकी तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं। नाती के बर्थडे पर उनके दादा-दादी और नाना-नानी भी शामिल हुए थे। सामने आई तस्वीरों पर फिल्मी सितारों ने भी खूब प्यार लुटाया है। सोनम और वायु की तस्वीर खूब वायरल हो रही है।