अभिनेत्री आलिया भट्ट को पहली फिल्म के लिए मिले थे इतने पैसे, माँ को दी थी पहली कमाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया जिसमें उन्होंने अपनी पहली फिल्म में हुई कमाई के बारे में बताया। आलिया ने 19 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। बता दें उन्होंने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसमें उन्होंने वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट काम किया था.

बता दें बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी और आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर लाइम लाइट में बनी हुई हैं. फिल्म के लीड एक्टर और रियल लाइफ कपल ने इस फिल्म का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है.

आलिया भट्ट ने बताया, ‘मुझे ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में काम करने के लिए 15 लाख रुपए फीस मिली थी. अपनी पहली कमाई को खर्च करने के बजाए मैंने इसे अपनी मां को दे दिया था.’ रणबीर कपूर ने भी कुछ दिन पहले बातचीत के दौरान अपनी पहली कमाई के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने कहा था, ‘मेरा पहला चेक 250 रुपए का था, जब मैंने ‘प्रेम ग्रंथ’ को असिस्ट किया था। एक अच्छे लड़के की तरह, मैं अपनी मां के कमरे में गया और मैंने उसे उनके पैरों पर रख दिया। चेक देखते ही वो रोने लगीं। ये मेरे लिए किसी फिल्मी मोमेंट से कम नहीं था।’

अभिनेत्री आलिया भट्ट को पहली फिल्म के लिए मिले थे इतने पैसे, माँ को दी थी पहली कमाई

Read More: Money Laundering Case: एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के लिए मुसीबत का कारण बनें तोहफे, ED ने 215 करोड़ रुपये ठगी केस में बनाया आरोपी

आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म ब्रह्मास्त्र पर कर रही काम

बता दें आलिया भट्ट इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र‘ में काम कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ उनके पति रणबीर कपूर भी लीड रोल में हैं। इसके अलावा वो फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ‘जी ले जरा’ और हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में भी दिखने वाली हैं।