मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है, और इस कोरोना वायरस से ठीक होने वाले स्टार कार्तिक आर्यन ने हालही में अपने नेगेटिव होने की खबर देते हुए लिखा था कि 14 दिनों का वनवास ख़त्म के बाद आज सबसे पहले कार्तिक आर्यन ने BMW 5 सीरीज की मिनी कूपर कार खरीदी है, साथ ही उन्होंने अपने लिए एक रॉयल इनफील्ड बाइक भी खरीदी है।
बता दें कि कार्तिक आर्यन की इस नई कार की कीमत 4.5 करोड़ बताई जा रही है, और इस कार को कार्तिक ने इटली से ख़रीदा है। बताते चले कि कार्तिक रियल लाइफ में महंगी कारो के शौकीन है, इससे पहले भी उन्होंने अपनी माँ के जन्मदिन पर उन्हें एक बेहतरीन कार गिफ्ट की थी। पिछले वर्ष कार्तिक ने 16 जनवरी 2020 को अपने बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए फैन्स को बताया था कि आज उनकी मां का जन्मदिन है और इस दिन उन्होंने मां को गिफ्ट की एक ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन कन्वर्टिबल मिनी कूपर गिफ्ट की थी।
Kharid li….🚗
Par main shayad mehengi cheezon ke liye bana hi nahi hoon 😂 pic.twitter.com/ic0cl1FNPa— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) April 6, 2021
वीडियो में देखा फनी रिएक्शन-
कार्तिक के इस नई कार को खरीदते हुए का एक वीडियो अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर उपलोड किया है जिसमे उनका रिएक्शन लोगों को काफी पसंद आ रहा है, और इसी के साथ उनके फैंस भी उन्हें उनकी इस नई कार की बधाई दे रहे है। साथ ही बहुत ही जल्द कार्तिक अपनी फिल्मो का काम शुरू करने की तैयारी में भी जुट गए हैं।