उज्जैन(Ujjain News): कलेक्टर आशीष सिंह(Collector Ashish Singh) के निर्देश पर खनिज विभाग के निरीक्षक जयदीप नामदेव(Jaydeep Namdev) एवं उनकी टीम द्वारा 25 व 26 की दरमियानी रात में अवैध खनन और परिवहन के मामलों में दबिश देकर कार्यवाही की गई । बडनगर तहसील के ग्राम बालोदा कोरन में उक्त कार्यवाही की गई ।
Must Read :इंदौर में आयोजित ‘स्टार्ट-इन-इंदौर’ कॉन्क्लेव, मुख्यमंत्री हुए शामिल, देखें लाइव वीडियो
मौके पर से मुरूम खनिज के अवैध उत्खनन/परिवहन प्रकरण में 02जेसीबी मशीन एवं 02डंपर वाहन सहित कुल 04 वाहन जप्त किये गए ।थाना भाटपचलाना क्षेत्र अंतर्गत रात को करीबन 12:30 बजे से लेकर 3:00 बजे तक चली कार्यवाही ।मौके से अवैध उत्खनन/ परिवहन मे जप्त दोनों जेसीबी मशीन और दोनों डंपर थाना भाट पचलाना की अभिरक्षा में रखे गए है ।