राशन माफियो पर कार्यवाही, क्राइम ब्रांच टीम ने गोडाउन से 1 लाख से अधिक का अनाज किया जब्त

rohit_kanude
Published on:

इंदौर। शहर में राशन माफियो पर अंकुश लगाने एवं इनमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अति. पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्रांच एवं यातायात प्रबंधन) इंदौर महेश चंद जैन एवं अपर कलेक्टर अभय बेडेकर जिला इंदौर व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा शहर में राशन की दुकानों से राशन का अवैध रूप से क्रय विक्रय करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर क्राईम ब्रांच व प्रशासन की टीमों को निर्देशित किया गया था।

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना बाणगंगा की भागीरथपुरा चौकी क्षेत्र स्थित यादव कंपाउंड में अवैध रूप से शासकीय अनाज का भंडारण किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच,खाद्य विभाग एवं थाना बाणगंगा की टीम को साथ लेकर संयुक्त रूप से मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई जहां पर गोदाम की निरीक्षण करते गोदाम संचालक सतीश अग्रवाल, निवासी–इंदौर, उपस्थित मिले, पूछताछ करते गोडाउन में इंदौर शहर के कई सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत् मिलने वाला गेहूं व चावल कट्टे ,जिनकी कीमत लाखो रुपए की होकर गोदाम में रखे मिले, साथ ही ऑटो रिक्शा में भी अनाज पाया गया एवं राशन दुकानों से अनाजों को ऑटो रिक्शा के माध्यम से अपने गोडाउन पर लाकर संग्रहण किया जाना पाया ।

Also Read : IMD Alert: ठंड में भी बरस सकते है बादल , इन जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की दी चेतावनी

संयुक्त टीम द्वारा दी गई दबिश पर संचालक सतीश अग्रवाल के गोडाउन एवं ऑटो रिक्शा चालक अकरम शाह और सादिक खान के रिक्शे से कुल 939 आनज के भरे हुए कट्टे (चावल 792 एवं गेहूं के 147 कट्टे) एवं 02 ऑटो रिक्शा खाद्य विभाग की टीम द्वारा जप्त कर, उक्त सामग्री की जांच कर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।