आचार्य श्री प्रज्ञा सागरजी का हुआ पाद पक्षालन, बनेडिया जी पहुंच की आगामी कार्यक्रम की चर्चा

Ayushi
Published on:

इंदौर : तपोभूमि प्रणेता परम् पूज्य आचार्य श्री प्रज्ञा सागरजी महाराज के पावन चरण इन्दोर की ओर बढ़ रहे है । जँहा आचार्य श्री के सानिध्य में कालानी नगर पंचकल्याणक व नवग्रह जिनालय ग्रेटर बाबा में मान स्तम्भ प्रतिष्ठा का आयोजन भव्य रूप में होने जा रहा है।

Must Read : नायकों की क़तार में कहां खड़े दिखना चाहते हैं पीएम ?

उक्त जानकारी देते हुए प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने बताया कि दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष नरेंद्र वेद आचार्य श्री से चर्चा करने हेतु सिद्ध क्षेत्र बनेडिया पहुंचे । आचार्य श्री का पाद पक्षालन का सौभाग्य प्राप्त कर इंदौर के आगामी कार्यक्रमो पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर अशोक काला , प. नितिन झांझरी , राजेश कानूनगो , किशोर शाह , पूर्व पार्षद पवन जैन , बनेडिया अध्यक्ष अनिल गंगवाल , प्रमोद पापड़ी वाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।