इन्दौर- (Indore News) : पुलिस थाना बाणगंगा इन्दौर के अपराध क्रमांक 738/2021 धारा 306, 376(2)N आईपीसी एवं 3/4 पोक्सो एक्ट में आरोपी राजेंद्र उर्फ राज बर्मन पिता अनिल बर्मन उम्र 20 साल निवासी ग्राम सिलोडी थाना ढीमरखेड़ा जिला कटनी ने नाबालिग पीड़िता को बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया था और नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार कर गर्भवती कर दिया था जो नाबालिग बालिका के द्वारा गर्भवती होने से फांसी लगाकर कर आत्महत्या ली थी । जिस पर थाना बाणगंगा पर आरोपी के विरुद्ध उक्त अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर(शहर) मनीष कपूरिया एवं पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) आशुतोष बागरी के द्वारा आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु दिये निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन- 03 शशीकांत कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में पुलिस थाना बाणगंगा प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सोनी के निर्देशन में टीम गठित की गई थी आरोपी की लगातार पतारसी की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक के द्वारा आरोपी राजेन्द्र उर्फ राज की गिरफ्तारी हेतु 10,000 रुपये का ईनाम की उद्घोषणा की गई ।
प्रकरण में आरोपी राजेंद्र उर्फ राज, बालिका के आत्महत्या करने के बाद से ही फरार हो गया था। आरोपी राज जबलपुर में निवास करता था जो जबलपुर से फरार होकर आंध्र प्रदेश चला गया था। आरोपी की मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा पूर्व में भी जबलपुर एवं आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में दबिश दी गई लेकिन आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका । थाना बाणगंगा पुलिस टीम के सदस्य के द्वारा एक फ़ेक लड़की के नाम से आरोपी आरोपी राज से संपर्क स्थापित किया गया एवं मोबाइल के माध्यम से आरोपी राज से दोस्ती की गई एवं उससे लगातार चैटिंग कर आरोपी को अपने विश्वास में लिया उसके बाद आरोपी को मिलने के लिए जबलपुर बुलाया।
जहां बाणगंगा टीम के द्वारा आरोपी राजेंद्र उर्फ राज बर्मन पिता अनिल बर्मन उम्र 20 साल निवासी ग्राम सिलोडी थाना ढीमरखेड़ा जिला कटनी मप्र को गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाणगंगा निरी. राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में उनि राहुल काले, प्र आर दीपचंद्र यादव, प्र आर संजय, आर सचिन शर्मा, आर सत्येंद्र सिंह, आर हरिसिंह गुर्जर तथा सायबर सेल के आर. विकास बचानिया एवं आर. अमित मौर्य की महत्त्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही ।