आप नेता संजय सिंह गिरफ्तार, सुबह से पूछताछ कर रही थी ED

Deepak Meena
Published on:

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार लंबी पूछताछ के बाद ईडी द्वारा आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, बता दें कि, दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में संजय सिंह ईडी के निशाने पर थे और बुधवार को सुबह उनके घर ईडी की टीम पहुंची।

अब जानकारी आ रही है कि लंबे समय तक चली पूछताछ के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि, ED शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है, वहीं इस मामले को लेकर ईडी ने पिछले दिनों चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें संजय सिंह का भी नाम है। लगभग 10 घंटे चली पूछताछ के बाद आप नेता को गिरफ्तार किया गया है।