Aamir Khan की बेटी की हुई सगाई, बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे ने Ira Khan को पहनाई अंगूठी, बदले में मिला KISS

Shivani Rathore
Published:

सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) की सगाई हो चुकी है। आयरा के बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे ने घुटनों के बल बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड आयरा को सगाई की अंगूठी पहनाई, जिसके बाद आयरा ने नूपुर शिखरे को किस किया। गौरतलब है कि आयरा खान और उनके बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे काफी लम्बे समय से रिलेशन में हैं और दोनों को कई बार प्यार भरे अंदाज में देखा जा चुका है, ख़ास बात यह हैं कि दोनों ने कभी अपने इस रिश्ते को छुपाया नहीं।

Aamir Khan की बेटी की हुई सगाई, बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे ने Ira Khan को पहनाई अंगूठी, बदले में मिला KISS

Also Read-Share Market Prediction : बजाज फायनेंस के शेयर्स में उछाल के संकेत, जानिए कौन से शेयर दे सकते हैं बड़ा मुनाफा

घुटनों के बल बैठ कर पहनाई अंगूठी

आयरा खान को उनके बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे ने आयरन मैन इटली शो के दौरान प्रपोज किया। इस दौरान उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड आयरा खान को घुटनों के बल बैठकर सगाई की अंगूठी पहनाई। नूपुर के प्रेम इस अनोखे इजहार को आयरा सहर्ष ही स्वीकार कर लेती हैं और ख़ुशी से उनकी आँखे छलक जाती है। आयरा खान नूपुर शिखरे को किस करके उनके प्यार के इजहार पर स्वीकृति की मोहर लगा देती हैं।

Aamir Khan की बेटी की हुई सगाई, बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे ने Ira Khan को पहनाई अंगूठी, बदले में मिला KISS

Also Read-आश्विन कृष्णा त्रयोदशी : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन

फिटनेस ट्रेनर हैं नूपुर शिखरे

गौरतलब है कि आमिर खान कि बेटी आयरा खान के बॉयफ्रेंड और अब होने वाले पति नूपुर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर हैं। कई सेलेब्रिटीज़ को नूपुर फिटनेस की ट्रेनिंग दे चुके हैं। इसके साथ अपनी गर्लफ्रेंड और अब होने वाली पत्नी आयरा खान को भी नूपुर फिटनेस की ट्रेनिंग दे चुके हैं। दोनों का प्यार भी फिटनेस ट्रेनिंग के दौरान ही परवान चढ़ा था।

कई सेलेब्स ने दी बधाई

आयरा खान के अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ हुई इस सगाई पर दोनों को फिल्म जगत और खेल जगत की कई हस्तियों ने बधाई दी है। उनके प्रपोजल का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे की देखने वालों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं।