लगातार दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। पंजाब-हरियाणा में इसके लिए पराली जलाने की घटनाओं को जिम्मेदार बताया जा रहा है। बुधवार को एक शख्स ने प्रदूषण के मुद्दे पर अजीब डिमांड पुलिस के सामने कर दी।
बुधवार को एक अज्ञात शख्स दिल्ली के यमुना खादर इलाके में हाईवोल्टेज बिजली टावर पर चढ़ गया। लोगों की भीड़ जिसके बाद इकट्ठा हो गई। इसकी सूचना लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस के सामने युवक ने अजीब डिमांड कर डाली। पुलिस से युवक ने कहा कि उसकी बात पीएम नरेंद्र मोदी, दिल्ली की सीएम आतिशी और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से करवाई जाए।
युवक अपनी बात पर कई देर तक अड़ा रहा। समझा-बुझाकर काफी मशक्कत के बाद दिल्ली फायर सर्विस और गीता कॉलोनी पुलिस के कर्मचारियों ने उसे नीचे उतारा। बता दें कि दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण का मुद्दा युवक उठा रहा था। उसका कहना था की पीएम मोदी, सीएम आतिशी और सीजेआई से जब तक उसकी बात नहीं करवाई जाएगी तब तक वह निचे नहीं उतरेगा।
पुलिस ने अभी तक युवक के टावर पर चढ़ने का असली कारण नहीं बताया है। क्योंकि वह शख्स बार-बार अलग-अलग बातें कर रहा था।