Indore में निकली अनोखी बारात, देख कर हो जाएंगे हैरान

diksha
Published on:

इंदौर। शादी में जब भी हम मेहमानों को बुलाते है तो उनके लिए सारी व्यवस्थाएं की जाती है, लेकिन एक चीज है जिसकी व्यवस्था हम नहीं कर पाते है. भर गर्मी में जब बारात निकाली जाती है तब धूप से मेहमानों को बचना मुश्किल हो जाता है. इंदौर के झांकी कलाकार प्रवीण हरगांवकर ने ये करिश्मा कर दिखाया है. प्रवीण ने अपने बेटे की शादी में चलित टैंट लगाकर सभी को आश्चर्य में डाल दिया है.

प्रवीण हरगांवकर राजकुमार मिल की खूबसूरत झांकी बनाने के लिए जाने जाते है. इन्होने अपने बेटे की शादी को भी यादगार बना दिया है. इन्हे अपने बेटे की बारात दोपहर के 12 बजे 39. 6 डिग्री सेल्सियस के तापमान में निकालनी थी. बरातियों को धूप से बचाने के लिए प्रवीण ने चलित टैंट की व्यवस्था की थी. बारात कैंट रोड स्थित गार्डन से निकली, जहा चार पोल और उसके ऊपर लगे कपड़े के नीचे महिला, पुरुष, बच्चे नाचते-गाते चल रहे थे. उन्हें ठंडक देने के लिए एक कूलर भी साथ चल रहा था.

प्रवीण की कलाकारी के चलते राजकुमार मिल को चार बार झांकी के लिए पुरस्कार मिल चुके है. मोगली और जंगल की झांकी बनाने का आईडिया भी प्रवीण का ही था. अपने बेटे की बारात के लिए उन्होंने 2 दिन पहले ही बना लिया था. ये आइडिया प्रवीण को झांकियों से ही आया, झांकिया ऊपर से कवर होती है. इसी को देखते हुए प्रवीण ने बारात भी इसी तरह निकालने का सोचा. कवर्ड शेड को बनाने में 2 दिन लगे, इस शेड के नीचे 50 लोग आराम से आ सकते है.

हरगांवकर के इस आइडिया को सभी लोगों ने बहुत सराहा, बारातियों ने और समाजसेवियों ने उनकी बहुत प्रशंसा की. समाजसेवी मदन परमालिया के साथ महामंडलेश्वर दादू महाराज, पूर्व विधायक और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना जायसवाल के साथ मयंक लड्ढा, दिनेश, हिमांग जैन, इमरान अली, विनीता हरगांव, डॉ पायल हरगांवकर, नीलम रिसवड़कर, लवीका हरगांवकर हिदेस हरगांवकर ने खूब प्रशंसा की.