साऊथ के इस दिग्गज की बेटी के नाम पर अजनबी चला रहा फेक अकाउंट, पत्नी ने जारी की चेतावनी

Share on:

साउथ इंडस्ट्री के सबसे मशहूर जाने माने सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) और उनकी अभिनेत्री पत्नी नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) के फैंस पूरी दुनिया में मौजूद हैं। इन दोनों ही कलाकारों के बहुत सारे फैन पेज भी चला रहे है। हालांकि एक्टर महेश और एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर ने पोस्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी बेटी सितारा के नाम से मल्टिपल फेक सोशल मीडिया अकाउंट चलाए जा रहे हैं। अब इसके विरुद्ध उन्होंने साइबर सेल में शिकायत भी दर्ज करवा दी है।

एक्ट्रेस ने जारी की चेतावनी

आपको बता दें नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar ने अभी हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि एक अजनबी यूजर सितारा बनकर अन्य इंटरनेट यूजर्स को ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट के लिंक शेयर कर रहा है। ऐसे में एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर ने इसके साथ अपनी बेटी का ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट भी टैग किया है। इसके अलावा उन्होंने बताया है कि उनकी बेटी का एक ही इंस्टाग्राम पेज बना हुआ है। इसके बाद एक्टर महेश बाबू और एक्ट्रेस नम्रता ने अपने सभी फैंस फॉलोअर्स से आग्रह किया है कि वह उनके ऑफिशल अकाउंट के अलावा किसी भी अन्य अकाउंट पर भरोसा न करें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Namrata Shirodkar (@namratashirodkar)

बेटी सितारा के नाम हुई धोखाधड़ी

एक्ट्रेस नम्रता ने आगे बताया है कि, ‘माधापुर पुलिस ने टीम GMB के संबंध में साइबर अपराध के इस मामलें को लेकर चेतावनी भी जारी कर दी है। इस घटना में इसमें सितारा घट्टामनेनी का फेक इंस्टाग्राम अकाउंट भी शामिल है। ऐसे में एक अपरिचित इंसान खुद को सितारा बताने की कोशिश करते हुए धोखधड़ी कर रहा है। वही दूसरी तरफ बिना सोचे-समझे यूजर्स को व्यापार और इन्वेस्टमेंट के लिंक भेज रहा है। इसके बाद अधिकारी जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करने का आग्रह कर रहे हैं।