बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक ऐसा भी स्थान है जहां महज एक पुलिस जवान के कांधों पर 19 गांवों की सुरक्षा का जिम्मा है। उक्त पुलिस जवान द्वारा अपने उच्चाधिकारियों को कई बार पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया गया लेकिन उसकी सुनवाई ही नहीं की जा रही है।
अब ऐसी स्थिति में उक्त पुलिस कर्मी सुरक्षा के साथ अपराध रोकने के लिए अपनी ताकत कैसे झोंकता होगा, यह पूछने की बात नहीं है। बाड़मेर जिले के समदड़ी थाने की सावरड़ा चौकी क्षेत्र में दो जिलों पाली व जालौर की सीमा लगती है। सावरड़ा चौकी में 19 गांव आते हैं। इसके बावजूद इस चौकी में एक ही जवान के भरोसे क्राइम रोकने का जिम्मा है। यह इलाका जिस्मफरोशी की गतिविधियों के चलते पहले से बदनाम है। सावरड़ा चौकी में 1 एसआई, 1 हेड कांस्टेबल सहित 5 कांस्टेबल के पद स्वीकृत है। इसमें एसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल के पद रिक्त पड़े है।