मप्र के एक शख्स ने दुकान में पोस्टर पर लिखा- जब तक राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे तब तक उधारी बंद

ashish_ghamasan
Updated on:

छिंदवाड़ा। साल 2023 के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा और 2024 में लोकसभा चुनाव होना है। दोनों ही चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। अपने बूथ स्तर को मजबूत करने के लिए लगातार नेताओं का दौरा जारी है। ऐसे में मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले छिंदवाड़ा जिले में अनूठा नजारा देखने को मिला, जहां एक शख्स इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना है। दुकानदार अपनी दुकान पर एक ऐसा पोस्टर लगाया है जिसकी वजह से हर तरफ चर्चा का माहौल बना हुआ है।

इस शख्स ने दुकान पर लगाया अनूठा पोस्टर

दरअसल छिंदवाड़ा जिले में रहने वाले एक दुकान संचालक ने अपनी दुकान पर एक पोस्टर लगा दिया है। जिस पर लिखा है….. उधारी तब तक बंद है जब तक राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते…. कर्बला चौक बाजार में मोहम्मद हुसैन ने अपनी दुकान पर यह पोस्टर लगाया है। उसने मीडिया को बताया कि वह चाहता है कि देश और प्रदेश की जनता जागरूक हो और राहुल गांधी जी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री बने… इसी उद्देश्य से जनता को जागरूक करने के लिए यह पोस्टर लगाया गया है।

Also Read – Live Darshan: हमारे साथ कीजिए देश और दुनिया के प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन

मोहम्मद हुसैन ने पोस्टर से बटोरी सुर्खियां

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोहम्मद हुसैन नीड्स और हुसैन पैलेस की दुकान संचालित करता है। राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बन जाने तक उधारी बंद करने की बात लिखी है। मोहम्मद हुसैन का यह पोस्टर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और मोहम्मद हुसैन भी अपने इस तरीके से काफी चर्चाओं का विषय बने हुए है।

बाहरहाल जो भी हो इस पोस्टर ने तो सुर्खियां बटोर ली है, लेकिन आगामी प्रधानमंत्री कौन होगा यह तो होने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में ही देखने को मिलेगा। हां लेकिन यह बात जरूर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बहुत अधिक है। ऐसे में सबसे ज्यादा अगला प्रधानमंत्री फिर से नरेंद्र मोदी के बनने का ही अनुमान है। बहरहाल यह तो रही चुनावी बात तो इसके परिणाम ही बता पाएंगे कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा।