टीवी के इस चहेते एक्टर के साथ हुआ सेट पर हुआ बड़ा हादसा, तस्वीर में दिखाया जला हुआ चेहरा

ravigoswami
Published on:

एक बड़ा हादसा टीवी इंडस्ट्री के चहेते बेटे फहमान खान के साथ हो गया है। जी हां स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘इस इश्क का रब राखा’ के सेट पर फहमान खान एक सीन की शूटिंग करते हुए चोटिल हो गए।

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फहमान खान ने अपनी पिक्चर शेयर करके सभी फैंस को जानकारी दी है। इसके अलावा फहमान खान के फैंस उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। दरअसल, अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फहमान खान ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनका चेहरा जला हुआ नजर आ रहा है। जलने से उनका नाक लाल हो गया है।

फहमान ने इसकी अगली ही स्टोरी में बताया कि बंगाली कल्चर के डांस को करते हुए उनके साथ ये हादसा हुआ लेकिन चोट लगने के बावजूद उन्होंने शूटिंग को रोका नहीं और लगातार सीन को शूट करते रहे।

फहमान खान ने लिखा कि- शो मस्ट गो ऑन! आपको बता दें इन दिनों फहमान खान अपनी को-स्टार सोनाक्षी बत्रा के साथ सीरियल ‘इस इश्क का रब राखा’ की शूटिंग कर रहे हैं। ये सीरियल स्टार प्लस पर आ रहा है।