Indore News : आयुक्त द्वारा निर्माणाधीन रोड का निरीक्षण, 3 दिन में कार्य करने के दिए निर्देश

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore News): आयुक्त प्रतिभा पाल(Pratibha Pal) द्वारा नौलखा चौराहा से आजाद नगर होते हुए डेली कॉलेज तक एवं जिला जेल चौराहे से मुसाखेड़ी तक निर्माणाधीन रोड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर(Abhay Rajangaonkar) , अधीक्षण यंत्री अशोक राठौर(Ashok Rathore), प्रभारी यातायात पी सी जैन(P C Jain), उपयंत्री पराग अग्रवाल, कंसलटेंट, कार्य करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।

 

आयुक्त पाल द्वारा सुबह 8:30 बजे नौलक्खा चौराहे से निरीक्षण शुरू किया गया। नौलक्खा चौराहे पर चल रहे लेफ्ट टर्न निर्माण के कार्य में शेष रहे बाधक हिस्सा हटाकर लेफ्ट निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात निरीक्षण के दौरान नौलखा चौराहा से आजाद नगर तक रोड के मध्य सेंटर डिवाइडर का निर्माण तीन दिवस में शुरू करने के साथ फुटपाथ पर सघन वृक्षारोपण करने के एवं आजाद नगर स्थित निगम की दुकानों पर सौंदर्य करण की दृष्टि से एकरूपता में कलर कराने के निर्देश दिए गए।

Must Read : इंदौर में फिर कोरोना के पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में दर्ज हुए इतने केस

कचरा ट्रांसफर स्टेशन एवं रोड किनारे निगम की खुली जमीन पर ग्रीन बेल्ट एवं प्लांटेशन करने आजाद नगर चौराहे से डेली कॉलेज तक एवं जिला जेल चौराहा होते हुए मुसाखेड़ी तक एमपीईबी, आकाशवाणी, जिला जेल,डेली कॉलेज की बाउंड्री वॉल के पीछे बाधक हिस्से में साइट क्लियर कर लेआउट डालकर कार्य करने वाली एजेंसी को मल्टीपल टीम लगाकर कार्य शीघ्र पूर्ण करने, आजाद नगर चौराहे से जेल जिला जेल चौराहे तक फुटपाथ निर्माण में बाधक हिस्सों को हटाने के तथा जिला जेल चौराहा से मुसाखेड़ी की ओर जाने वाले मार्ग के कॉर्नर पर रोड निर्माण में बाधक हिस्सा एवं काली पुलिया पर से अवैध निर्माण हटा कर रेलिंग लगाने के तथा आजाद नगर चौराहे से जिला जेल चौराहे तक फुटपाथ निर्माण में बाधक हिस्सा हटाकर फुटपाथ निर्माण करने के साथ ही रोड का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए! उक्त रोड निर्माण से नौलखा चौराहा से रिंग रोड जाने के लिए दोनों मार्ग की कनेक्टिविटी जुड़ जाएगी जिससे यातायात में काफी सुगमता होगी और नागरिकों को राहत मिलेगी।