सुशांत सिंह केस : रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को NCB ने किया गिरफ्तार, पढ़े पूरा मामला

Akanksha
Published on:

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में हर दिन एक नया खुलासा हो रहा है। जिसके चलते अब अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को ड्रग्स के सिलसिले में एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही अभिनेता सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी गिरफ्त में ले लिया है। सूत्रों के मुताबिक एनसीबी की तरफ से इन दोनों गिरफ्तारियों की पुष्टि हुई है।

वही अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के मामले में अभी ड्रग्स को गैरकानूनी तरीके से लेने के मामले सामने आये थे। इसके साथ ही अभिनेता सुशांत सिंह के मामले में ड्रग पैडलिंग के सम्बन्ध में सीबीआई के अलावा एनसीबी ने भी रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती से पूछताछ की है। शोविक चक्रवर्ती के करीबन 8 घंटो पूछताछ जारी रही।

वही सूत्रों की माने तो ड्रग्स के सिलसिले में सामने आयी चैट के बाद शोविक और सैमुअल मिरांडा के खिलाफ एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) को ठोस सबूत हाथ लगे है, और इस मामले में दोनों से सुबह से ही बड़ी पूछताछ जारी रही। 8 घंटों की पूछताछ के बाद शोविक कर लिया गया। जिसके बाद अब अधिकारियों की नजर इस बात पर है कि क्या रिया चक्रवर्ती ड्रग पैडलिंग का हिस्सा थीं या नहीं? जिसके सिलसिले में अभिनेत्री ने जल्दी ही समन भेजे जाने सम्भावना दी है।