Indore News : आज गणतंत्र दिवस के 73वें वर्षगांठ पर नेहरू स्टेडियम पर महावीर ट्रस्ट एवं सोशल पुष्प ग्रुप द्वारा महावीर कीर्ति स्तंभ, रीगल चौराहे पर विगत 10 माह से चल रहे वैक्सीन कार्यक्रम की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल एवं पुष्प ग्रुप के संरक्षक राकेश विनायका एवं रितेश जैन को सम्मानित किया ।
Must Read : Sara Ali Khan ने महेश्वर में नर्मदा किनारे उठाया ठंड का लुफ्त, शेयर की तस्वीरें
ज्ञात रहे कि महावीर ट्रस्ट कीर्ति स्तंभ रीगल चौराहे वैक्सीनेशन सेंटर पर प्रथम एवं द्वितीय डोस, कोवैक्सीन एवं कोविशिल्ड, बूस्टर डोज, 15 से 18 वर्ष आयु डोस, के लगभग एक लाख लोगों द्वारा वैक्सीनेशन लगवा चुके हैं । इस वैक्सीनेशन सेंटर की प्रभारीमंत्री नरोत्तम मिश्रा, अनेक माननीय मंत्रीगण, मनीषसिंह कलेक्टर महोदय एवं कमिश्नर महोदया द्वारा निरीक्षण कर सराहना कर चुके हैं ।