Indore में सामने आये 2665 नए मामले, कैलाश विजयवर्गीय हुए Corona संक्रमित

Share on:

भोपाल। बीजेपी (BJP) के सीनियर लीडर कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) भी कोरोना (Corona Virus) की चपेट में आ गए है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने लिखा कि शुरुआती लक्षण नजर आने पर जब जांच करवाई तो कोरोना रिपोर्ट पाज़िटिव आई है, उन्होंने खुद को डाक्टर की सलाह के बाद आइसोलेट कर लिया है। साथ कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने अपने साथियों और कार्यकर्ताओ से अपील की है, कि पिछले दो दिनों में जो भी उनके संपर्क में आया है, वह जांच जरूर करवा ले।

https://twitter.com/KailashOnline/status/1485286990539280387?s=20

वही 23 जनवरी की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की बात की जाए तो रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश (MP Corona case) के इंदौर (Indore) में 2665 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 11744 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए साथ ही टेस्ट में 8902 नेगेटिव है। इसके अलावा इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 161843 हो गई है। वहीं रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 156 है।

ALSO READ: Vamika की फोटो हुई Viral, सोशल मीडिया पर बन रहे फनी Memes

आज 4 लोगो ने कोरोना की वजह से अपनी जान गवाई जिसके बाद आज दिनांक तक कुल 1409 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 22964 हो गई है। 1890 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे आज दिनांक तक कुल 161843 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।

वहीं ग्वालियर में आज 459 संक्रमित मिले, जबलपुर में 910, सागर में 264, छिंदवाड़ा में 124, गुना में 41, राजधानी भोपाल में 2128 नए मामले सामने आए है।