इंदौर। भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्यप्रदेश द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में स्वामी विवेकानंद सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को इंडेक्स मेडिकल कॉलेज (Index Medical Hospital Indore) एवं अस्पताल में भारतीय जनता युवा मोर्जा के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लेकर रक्तदान किया। इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जी एस पटेल, डायरेक्टर आर एस राणावत, एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव एवं पैथोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ एस नारंग ने रक्तदान करने वाले सभी युवाओं के प्रति अपना आभार प्रकट उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
ALSO READ: Punjab Election: BJP ने जारी की 34 उम्मीदवारों की पहली सूची
भारतीय जनता युवा मोर्चा इंदौर (Indore) ग्रामीण के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ठाकुर (Manoj Singh Thakur) के सानिध्य में रक्तदान शिविर इंडेक्स अस्पताल में आयोजित किया। जिसमें युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीरज जागीरदार, रक्तदार शिविर के जिले के प्रभारी विजेंद्र जाट, सोनू सरपंच के साथ ही अन्य युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस आयोजन में युवाओं के साथ ही इंडेक्स अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य स्टाफ ने भी अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई। गौरतलब है कि कोरोना के केस में देशभर में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं स्वास्थ सेवा केंद्रों में इस मौके पर रक्त की कमी ना होने पाए इस बात के मद्देनजर ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ALSO READ: Punjab Election: BJP ने जारी की 34 उम्मीदवारों की पहली सूची
इस दौरान युवाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। इस पुनीत कार्य में सहभागिता निभाने से हम सभी बहुत प्रसन्न है। साथ ही इस कार्य से किसी जरूरतमंद की मदद हो जाती है।