इंदौर। इंदौर (Indore) से एक वारदात सामने आ रही है। इस वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी बहुत शातिर है उसने पूरे प्लान के साथ कई चोरियों को अंजाम दिया है। थाना सदरबाजार पर 9 जनवरी 2022 को फरियादिया शबाना पति नुसरत लोहार ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की। उन्होंने बताया कि उसकी कपडे की दुकान पर एक व्यक्ति एक 07 वर्ष के बच्चे को लेकर आया और उसने करीबन 10000 – 15000 हजार के कपड़े पसंद किए और फिर बोला कि यह बच्चा उसकी दुकान पर बैठा है। मैं तब तक कपड़े अपनी पत्नी को दिखा कर आता हूं। उसके बाद कपड़े लेकर भाग गया देर होने पर जब वह नहीं आया तो महिला शबाना उस बच्चे को लेकर थाना पहुंची।
ALSO READ: यात्रियों की कमी, स्थाई तौर से निरस्त हो सकती है उड़ाने
इस दौरान बच्चे का पता करने पर पता चला कि वह बच्चा चंदन नगर थाना क्षेत्र की धार रोड के रहने वाला है। जिसका नाम आशिक है और इसकी उम्र 07 वर्ष है। तब उस बच्चे को उनके परिवार वालों को सुपुर्द किया। जिसके बाद उन्होंने बताया कि बच्चा 3:00 बजे से गायब है इस प्रकार की उसने 420 कर करीबन 15000 हजार के कपड़े ले गया। बता दें कि, थाना क्षेत्र में इसी प्रकार की 2-3 और कपड़े के दुकानदारों के साथ इसी प्रकार की वारदात को अंजाम दिया गया है।
वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश किया गया तो पता चला कि यह व्यक्ति छतरीपुरा थाना क्षेत्र के सिलावटपुर मोहल्ले का रहने वाला है। जिसके बाद इसको घेराबंदी कर तलाश की तो आज अपनी मां से मिलने और शायद अन्य वारदात को अंजाम देने केउद्देश्य से इंदौर आया। इस दौरान आरोपी को पुलिस टीम ने आज पकड़ लिया। जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि, करीबन दो-तीन जगह इसने इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान आरोपी ने करीबन 30000 से 35000 हजार कपडे की चोरी कर चुका है।
आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा अपराध क्र.23/22 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद से ही आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी में मुख्य भूमिका निरी.सुनील श्रीवास्तव, सउनि.नानूराम यादव , सउनि.एन.एस.तोमर, प्रआर.2943 रवि, प्रआर.892 भावेश , प्रआर, 1719 सुधीर की रही।