इंदौर में कोरोना का आतंक, एक दिन में 1800 पार हुए मरीज

Ayushi
Updated on:
Indore News

इंदौर में इन दिनों एक बार फिर कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल, इंदौर में 15 जनवरी के दिन 1800 से ज्यादा मरीज सामने आए है। वहीं एक की मौत हुई है। ये मामले अब तक के सबसे ज्यादा है। इससे पहले 25 अप्रैल को इतने मामले सामने आए है। बता दे, इंदौर में 15 जनवरी के दिन 1852 केस है। वहीं 25 अप्रैल को 1,841 संक्रमित पाए गए थे।

जानकारी के मुताबिक, जनवरी में अब तक 11,298 संक्रमित पाए गए है जिसमें सात दिनों में 7,507 पॉजिटिव पाए गए है। बता दे, 15 जनवरी को 11,209 टेस्ट हुए जिसमें से 9,244 नेगेटिव पाए गए और 1852 पॉजिटिव। इसके अलावा 96 रिपीट पाज़ीटिव, 463स्वस्थ, 8,940 मौजूदा पाज़ीटिव, अब तक 1,398 की मृत्यु जिसमें 2022में तीसरी मौत हुई है। टीकाकरण की बात करें तो 15 जनवरीको इंदौर में 9,009 को टीके लगे है। 15 से 18 साल के 1,709 को पहली खुराक लगी है।