Weather News: 16 जनवरी से फिर करवट लेगा मौसम, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी

Mohit
Published on:
heavy rain alert

Weather News नई दिल्ली: देशभर में मौसम का हाल हर दिन बदलता दिखाई दे रहा है. इसका असर असर पूर्वी और मध्‍य भारत के राज्यों में देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में कड़की ठंड ने काफी परेशानियां खड़ी कर दी है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, 15 जनवरी के बाद एक बार फिर उत्तर भारत में मौसम के बदलने की आशंका है.

विभाग के अनुसार, 16 जनवरी से उत्तरभारत के कई राज्यों में बर्फ़बारी के साथ भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि 15 जनवरी के बाद एक बार फ‍िर पश्‍चिमी व‍ि‍क्षोभ सक्र‍िय होने जा रहे हैं, ज‍िसका असर उत्‍तर भारत के कई राज्‍यों पर द‍िखाई देगा।

IMD के मुताबिक, आज यानी शुक्रवार को ओडिशा, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, कुछ इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया. दूसरी ओर असम, अरुणाचल प्रदेश, समेत तमिलनाडु में भी आज बारिश को लेकर आशंका जताई गई है.