महाकाल मंदिर : प्री बुकिंग से ही हो सकेंगे अब दर्शन

Ayushi
Updated on:
Mahashivratri 2022

उज्जैन: महाकाल मंदिर में कोरोना महामारी के कारण दर्शन व्यवस्था मंे बदलाव किया गया है। इसके चलते अब प्री बुकिंग कराने वाले दर्शनार्थियों को ही राजाधिराज महाकाल के दर्शन लाभ प्राप्त हो सकेंगे। इस संबंध में मंदिर प्रशासन के साथ पुजारी व पुरोहितों की बैठक हुई।

सभी ने एक मत से कहा कि श्रद्धालुओं का नंदी हॉल व गर्भगृह में प्रवेश को प्रतिबंधित ही रहने दिया जाए। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रति घंटे सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएं। बैठक में सभी ने सुझाव दिया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वैक्सीनेशन के दोनों टीके लगना अनिवार्य किया जाए। मोबाइल में प्रमाण पत्र अथवा नेगेटिव रिपोर्ट आवश्यक हो।