Indore में Corona ब्लास्ट, एक दिन में सामने आए 948 केस

Akanksha
Published on:

इंदौर। सोमवार शाम स्वास्थ्य विभाग के जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के चारों शहरों में कोरोना विस्फोट (Corona) हुआ है। जारी बुलेटिन के मुताबिक इंदौर (Indore) में सबसे ज्यादा 948 नए मरीज मिले हैं। वहीं, राजधानी भोपाल (Bhopal) में 562, ग्वालियर में 298 और जबलपुर में 242 नए संक्रमित सामने आए हैं। इंदौर में कुल 9956 सैंपलों की रिपोर्ट मिली है इनमें से 948 पॉजिटिव हैं। इसके अलावा होशंगाबाद में 24, खंडवा में 35 और छिंदवाड़ा में 10 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गुना में दो नए मरीज मिले हैं।

ALSO READ: INDORE : युवाओं को स्वरोजगार के लिये मिलेंगे 206 करोड़