इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंधनिदेशक अमित तोमर के निर्देशानुसार 68 बिजली अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उच्च वेतनमान मंजूर किया गया है। इससे प्रत्येक कर्मचारी, अधिकारी को 3 से 8 हजार रूपए माह की वेतन बढ़ोत्तरी होगी।
मप्रपक्षेविविकं इंदौर के मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर ने बताया कि सहायक यंत्री दीपक बांदिल गरोठ, प्रदीप सिंह डांगी उत्तर इंदौर, उमेश चौरसिया देवास, मो. आमिर उज्जैन, रवि पाठक इंदौर , रितेश चौधरी इंदौर, अमरेश सेठ सुसनेर, विजय गंगवाल उज्जैन , विनित ठाकुर उज्जैन , आकाश बंसल इंदौर , महेश डावेर खरगोन , हिमांशु चौहान खंडवा, प्रेम प्रकाश पालीवाल इंदौर , सुखदेव मंडलोई झाबुआ, अंजली विश्वकर्मा इंदौर, कु. ललिता ब्रह्मवंशी उज्जैन को प्रथम उच्च वेतनमान मंजूर किया गया है। इसी तरह कनिष्ठ यंत्री सुरेश जाधव उज्जैन, अनिल कुमार केसरवाणी बड़वाह, अजीत सिंह ठाकुर इंदौर, त्रिवेंद्र प्रताप सिंह इंदौर , संघमित्रा बागडे जनरेशन कं. में प्रतिनियुक्ति को भी प्रथम उच्च वेतनमान मंजूर किया गया है। इंजीनियरों में राकेश कुमार सिन्हा इंदौर, महेंद्र कुमार विजय इंदौर, महेंद्र सिंह तंवर मंडलेश्वर, हेमेश बंसल महिदपुर, अनिल कुमार महाजन खरगोन, देवेंद्र कुमार मिश्रा रतलाम, अरूण कुमार श्रीवास्तव रतलाम, विनोद कुमार मलिक उज्जैन, को तृतीय समयमान वेतनमान मंजूर किया गया है। संतोष टैगोर ने बताया कि इंजीनियर घनश्याम शर्मा मंदसौर, महेश जोग इंदौर, दिनेशकुमार तिवारी मंदसौर , दिनेश कुमार गुप्ता इंदौर को तृतीय उच्च वेतनमान मंजूर किया गया है। इसी तरह इंजीनियर सुजीत कुमार मिश्रा राजगढ़ को द्वितीय उच्च वेतनमान मंजूर हुआ है। वरिष्ठ परीक्षण सहायक प्रकाश चंद्र परमार देवास को प्रथम उच्च वेतनमान, राजेंद्र सिसोदिया खरगोन, रविंद्र उपमन्यु गरोठ, बालू सिंह गुर्जर सुसनेर, गुलाम रसूल मंसूरी मंदसौर को तृतीय उच्च वेतनमान मंजूर किया गया है। मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर ने बताया कि कार्यालय सहायक शैलेंद्र शर्मा इंदौर, राजेंद्र कटलाना मंदसौर को तृतीय उच्च वेतनमान स्वीकृत किया गया है। इसी तरह प्रकाश जामेले ड्राफ्ट मेन इंदौर, सुनील कुमार मोरे फार्मासिस्ट इंदौर , जयनारायण पांडे स्टेनोग्राफर आलीराजपुर को तृतीय उच्च वेतनमान मंजूर किया गया है।
कार्यालय सहायकों को भी लाभ
कार्यालय सहायकों राजेंद्र कुमार जैसवार महू, जगेश्वर बारकने इंदौर, जगदीश बारोनिया इंदौर, राजेश चौकसे बुरहानपुर, देवेंद्रकुमार पंडित देवास, जगदीश प्रसाद राय इंदौर, सुरेश पालरेया इंदौर, कन्हैयालाल मालवीय गरोठ, बाबूलाल शर्मा इंदौर, रामलखन पाल इंदौर, राधाकृष्ण राजपूत शाजापुर, हरिराम यादव इंदौर, जुगल किशोर गुप्ता गरोठ, राजेंद्र कृ्ष्ण तारे खरगोन, रमेश चंद्र सोनी खरगोन, डीएन त्रिपाठी मंदसौर, जीवनलाल लौहार झाबुआ , धर्मदास महाजन बुरहानपुर, हरि महाजन बुरहानपुर, दिनेश अग्रवाल धार , स्वर्णलता आस्ते, किरण पाठक दोनों शाजापुर को भी तृतीय उच्च वेतनमान प्रदान करने की मंजूरी दी गई है। स्व. सुरेंद्र कुमार पुरोहित कार्यालय सहायक मनासा को भी तृतीय उच्च वेतनमान मंजूर किया गया है, अब इसका लाभ इनकी परिवार पेंशन के रूप में परिजनों का प्राप्त होगा।