Indore News : एयरपोर्ट स्थित BSF कैंपस में फूटा कोरोना बम, 25 से ज्यादा मिले संक्रमित

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 8, 2022
Gujarat Corona

Indore News : इंदौर के एयरपोर्ट BSF कैंपस में कोरोना का बम फूटा है। बताया जा रहा है कि आज इंदौर में 618 कोरोना के मरीज पाए गए है जिसमें से 25 मरीज सिर्फ BSF कैंपस के है। बताया जा रहा है कि इंदौर में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं लेकिन उसके बाद भी अस्पतालों में मरीजों की संख्या घटी हुई है। अभी वर्तमान में सिर्फ 54 मरीज अस्पताल में भर्ती है।


जिसमें से सिर्फ 4-5 को ही ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी है। इसके अलावा राधास्वामी कोविड सेंटर में 41 मरीज भर्ती है। ये भी वहीं मरीज है जिनके पास होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं है। जानकारी के मुताबिक, शहरी वार्डो से लेकर राउ, महू , देपालपुर , सांवेर , मानपुर, खुड़ैल में भी मरीज पाए गए है। अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में 3 से 5 दिन में ही स्वस्थ हो रहे हैं।