Indore News : पुलिस आयुक्त इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में लूट, डकैती, लंबित संपत्ति संबंधी अपराधो की पतासाजी करने व अपराधियों धरपकड हेतु प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्रांच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त(क्राइम ब्रांच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे लूट, डकैती, लंबित संपत्ति संबंधी अपराधो में आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राइम ब्रांच की टीम को निर्देशित किया गया था।
इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि लसूडिया क्षेत्र के तलावली चंदा में कुछ व्यक्ति तलब के पास खाली मैदान में बैठकर हथियार के साथ पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे है। मुखबिर की सूचना को सच मानते हुए क्राइम ब्रांच टीम व थाना लसुड़िया ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए तलब के पास खाली मैदान पर घेराबंदी कर 05 आरोपियों को पकड़ा जिनसे नाम पूछते अपना नाम 1. अमन सोनी पिता शेखर निवासी–51 पानी की टंकी के पास एरोड्रम, इंदौर, 2. यश पानेरी उर्फ इशू पिता लक्ष्मीनारायण निवासी–81 सुरजवली छोटा बांगड़दा इंदौर, 3. अजय आस्के उर्फ अज्जू पिता पांडु निवासी–17 शांति नगर छोटा बांगड़दा,इंदौर, 4. ललित उर्फ लक्की पिता रामभवन पाल निवासी–40 सुभम पैलेस छोटा बांगड़दा,इंदौर, 5. कान्हा पिता मनोज निवासी–02 श्रस्ठी पैलेस छोटा बांगड़दा, इन्दौर बताया।
Also Read – Bihar: इस शख्स ने 84 की उम्र में लगवा लिए 11 कोरोना के टीके, अब हो गई ये हालत
आरोपियों की तलाशी लेते उनके कब्जे से इंदौर शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रों से चोरी हुए 03 दोपहिया वाहन, लोहे का धारदार छुरा, 02 लोहे की रॉड, 01 लकड़ी का डंडा, मिर्ची पावडर का पैकट (कुल मशरूका कीमत 1,61,700/– रुपए) जप्त कर पांचों आरोपियों के विरुद्ध थाना लसुड़िया में 25/22 धारा 399,402,25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।