Indore News: जब दरोगा ने नदी में फेंका कचरा, तब स्वास्थ्य अधिकारी ने दी ये सजा

Mohit
Published:

1 जनवरी की सुबह जोन क्रमांक 12 परिसर में नदी के किनारे स्वास्थ्य निरीक्षक कुलदीप सिंह और स्वास्थ्य अधिकारी सुमित अस्थाना द्वारा सभी पुलिसकर्मियों सीएसआई एनजीओ की मीटिंग ली जा रही थी. उसी समय नदी के दूसरे किनारे एक गाडी पर सवार थैली बांधकर नदी में कचरा फेंकते हुए वार्ड 61 दरोगा राहुल वर्मा द्वारा देखा गया.

जिसके बाद अधिकारीयों द्वारा उसे रुकने को कहा गया. लेकिन वह गाडी स्टार्ट करके भागने लगा. तभी उसे पल्सीकर चौराहा में रोका गया और उसे जोनल कार्यालय पर लाकर स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. स्वास्थ्य अधिकारी सुमित अस्थाना द्वारा दोबारा गंदगी नहीं करनी समझाइश की गई और स्वच्छता में सहयोग के लिए निवेदन किया गया. आगे से स्वच्छता में सहयोग करने के लिए सहमति प्राप्त कर फूल माला से स्वागत किया गया और ₹200 का अर्थदंड वसूला गया.