धर्म संसद में कालीचरण ने महात्मा गांधी पर विवाद वाला बयान दिया था जिसके बाद उन्हें कोर्ट ने दो दिन के लिए रिमांड पर भेज दिया। बताया जा रहा है कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने कालीचरण को सुरक्षित थाने में रखा हुआ है। बीती रात वह इन सबके चलते केवल 2 घंटे ही सो पाए। वहीं बाकि टाइम वह किसी से कुछ बोला नहीं और चुपचाप बैठा रहा और ओम काली, ओम काली का जप करता रहा है।
जानकारी के मुताबिक, रत को करीब 11 बजे थाने में पहुंचने के बाद उन्होंने खाने में दाल रोटी की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें सुखी रोटी और दाल दी। ऐसे में उन्होंने खाने से मना कर दिया। लेकिन बाद में उन्होंने फिर से खाने की मांग की। बताया जा रहा है कि 2 दिन की रिमांड के बाद कल यानी 1 जनवरी को कोर्ट में उन्हें पेश किया जाएगा। क्योंकि अभी तक कालीचरण से पुलिस पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पुलिस ये भी पता लगा रही है कि वीडियो किसने अपलोड की।